Www.GovtCareerUpdate.Com

Bihar Police SI Vacancy 2025: Apply Online for 1799 Sub Inspector Posts, Eligibility & Last Date

Bihar Police SI Recruitment 2025:- बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर (SI) के 1799 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन है. यह उन सभी अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो बेसब्री से Bihar Police SI Recruitment 2025 न्यू भर्ती का इन्तेजार कर रहे थे. विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत निकाली गई बिहार पुलिस सुब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 है. यदि आप इस BPSSC SI Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

इस लेख में Bihar Police SI Recruitment 2025 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी विस्तार पूर्वक साझा किया गया है. जैसे की वैकेंसी डिटेल्स, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया आवेदन कैसे करना है? पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दिया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंत में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, ताकि आप सभी इच्छुक उम्मीदवार Bihar Police SI Recruitment 2025 online apply कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

Bihar Police SI Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleBihar Police SI Recruitment 2025
Organization NameBihar Police Sub-ordinate Service Commission (BPSSC)
Post NamePolice Sub Inspector (SI)
Total Vacancies1799 Post
Advertisement No.05/2025
Online Application Start Date26th September 2025
Last Date to Apply Online26th October 2025
BPSSC SI NotificationReleased Now
Selection Process
  • Written Exam (Prelims & Main)
  • Physical Test
  • Medical Examination
  • Document Verification
CategoryLatest Jobs
Job LocationBihar
Official Websitebpssc.bihar.gov.in

 

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) के 1799 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी, 26 सितंबर से कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई BPSSC SI Recruitment 2025

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) के कुल 1,799 रिक्त पदों पर नई भर्ती हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इस Bihar Police SI Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से BPSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो रहा है, इच्छुक उम्मीदवार bpssc.bihar.gov.in पर जाकर 26 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 में स्नातक पास सभी युवा आवेदन कर सकेंगे, जिनकी आयु 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बिहार पुलिस एसआई भर्ती की चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/ PST) शामिल हैं.

यदि आप Bihar Police SI Online Form 2025 भरना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है. Bihar Police SI New Vacancy 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में निचे विस्तार से साझा किया गया है.

Bihar Police SI Eligibility Criteria 2025

BPSSC की ओर से निकाली गई BPSSC Bihar Daroga New Vacancy 2025 के लिए अप्लाई करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा इसके लिए निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा होगा, जो निम्नलिखित है. –

Bihar Police SI Educational Qualification – 

Post NameEducational Qualification
Police Sub Inspector

अभ्यर्थियों को दिनांक – 01.08.2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. 

Candidates must have passed Graduation examination from a recognized University or its equivalent examination recognized by the State Government by 01.08.2025.

 

Bihar Police SI Age Limits – 

Post NameAge Limits
Police Sub Inspector
  • Minimum Age : 20 Years
  • Maximum Age : 37 Years

 

  • उम्र सीमा की गणना दिनांक – 01.08.2025 के आधार पर की जायेगी, परन्तु वैसे अभ्यर्थी जो दिनांक – 01.08.2024 को सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा धारित करते हों वे भी उम्र सीमा के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.
  • अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक – 01.08.2025 को “मैट्रिक अथवा समकक्ष” प्रमाण-पत्र के अनुसार होगी, अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर चेक करें.

Bihar Police SI Vacancy 2025

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर के कुल 1799 रिक्त पदों पर नई भर्ती निकाली है, आप केटेगरी-वाइज रिक्ति डिटेल्स यहाँ पर देख सकते हैं. –

Post NameTotal Vacancy
Police Sub-Inspector (SI)1799

 

CategoryTotal Post
Unreserved (UR)850
Scheduled Caste (SC)210
Scheduled Tribe (ST)15
Extremely Backward Class (EBC)273
Backward Class (BC II)222
Women from Backward Classes42
Economically Weaker Section (EWS)180
Transgender07
Total 1799 Post

 

Bihar Police SI Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
BPSSC SI Vacancy Notification Date23.09.2025
Online Application Start Date26.09.2025
Last Date to Apply Online26.10.2025
Application Fee Submission Last Date26.10.2025
Exam DateNotify Soon

 

Bihar Police SI Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ BC/ EBC/ SC/ ST (Other State)Rs. 100/-
General/ OBC/ EWS/ SC/ ST & WomenRs. 100/-
Mode of PaymentOnline

 

Bihar Police SI Recruitment Selection Process

BPSSC बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025 में आवेदन करने बाले सभी अभ्यर्थियों का चयन कुछ इस प्रकार होगा. –

  • Preliminary Exam
  • Mains Exam
  • Physical Efficiency Test (PET) & Physical Standard Test (PST)
  • Medical Examination Document Verification

Bihar Daroga SI Recruitment 2025 PET/ PST

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्डः- ऊँचाई (Height), सीना (Chest) और वजन (Weight) के लिए कोई अंक देय नहीं होगा. परंतु विहित अर्हताएँ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे.

1. ऊँचाई (Height):- 

  • अनारक्षित (General) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर.
  • अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर.
  • सभी वर्गो की महिलाओं के लिए- न्यूनतम उँचाई 155 सेन्टीमीटर.

2. सीना (Chest):- (Only Male)

  • अनारक्षित (General) वर्ग/ पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए –
बिना फुलाए81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर

86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) 

(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
बिना फुलाए79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर

84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) 

(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)

  • महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी.

3. वजन (Weight):- 

  • सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना आवश्यक है.
  • किन्नर/ कोथी/ ट्रांसजेन्डर (थर्ड जेन्डर) अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदण्ड पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे.

Bihar Police SI Recruitment 2025 PET

  • लॉन्ग जम्प (Long Jump)
  • हाई जम्प (High Jump)
  • गोला फेक

पुरुष (Male): 1 मील दौड़ (6.30 मिनट में)
महिला (Female): 1 किमी दौड़ (6 मिनट में)

How to Apply Online for Bihar Police SI Recruitment 2025?

यदि आप Bihar Police SI Recruitment 2025 online apply करना चाहते हैं, तो 26 सितंबर 2025 से BPSSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2025 online apply करने के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना होगा.
  • होम पेज से “Advt. No.-05/2025: For Selection of Police Sub Inspector in Home (Police) Dept., Govt. of Bihar” लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं आधिकारिक विज्ञापन खुल जायेगा.
  • अब आपको Online Registration लिंक पर क्लिक करना है, (Registration Link 26.09.2025 को निचे सक्रिय हो जायेगा).
  • इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके Login ID & Password प्राप्त करना है.
  • और इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • अब डैशबोर्ड खुल जायेगा, यहाँ से आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, और मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
  • अंत में, सबमिट कर देना है और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

Apply OnlineClick Here To Apply
Applicant LoginClick Here To Login
Application *Home PageClick Here To Open Home Page
Bihar Police SI Vacancy NotificationDownload PDF
BPSSC Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

 

Conclusion

यह भर्ती बिहार पुलिस में सेवा करने का शानदार मौका है. योग्य उम्मीदवार तुरंत तैयारी शुरू करें और समय पर आवेदन करें. इस लेख में Bihar Police SI Recruitment 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कराया गया है, ताकि इस भर्ती का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे युवा अंतिम तिथि से पहले तक बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए अप्लाई कर सकें, और इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

FAQ’s BPSSC Sub Inspector (SI) Recruitment 2025
Q. बिहार पुलिस SI भर्ती 2025 में कितने पदों पर भर्ती होगी?

उत्तर:- इस भर्ती के माध्यम से कुल 1799 सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों को भरा जाएगा.

Q. बिहार पुलिस SI भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

उत्तर:- बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने 23 सितंबर 2025 को पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है, और 26 सितंबर 2025 से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है.

Q. बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर:- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.

Q. बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तर:- न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है, आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.

Q. बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण शामिल हैं?

उत्तर:- चयन प्रक्रिया में तीन चरण हैं, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा (PET/ PST) और मेडिकल परीक्षा.

Q. BPSSC SI Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

उत्तर:- आप सभी 26 अक्टूबर 2025 तक BPSSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q. बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 शारीरिक परीक्षा (PET/PST) में क्या शामिल है?

उत्तर:- यह शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़ना आदि) और शारीरिक मानक परीक्षा (ऊंचाई, छाती आदि) का संयोजन है, जो मुख्य परीक्षा के बाद होगी.

Q. Bihar Police SI Recruitment 2025 के लिए अप्लाई कैसे करें?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Facebook
WhatsApp
Telegram
X